Why Should You Read This Summary?
क्या आप अपने बारे में सब कुछ जानते हैं? क्या आपको अपनी लाइफ का पर्पस मालूम है? अगर नहीं , तो अब टाइम आ गया है कि खुद पर थोड़ा ध्यान दिया जाए। चलिए इस समरी के ज़रिए जानते हैं कि अपनी ग्रोथ और सक्सेस के लिए सही opportunity कैसे ढूंढी जाए। अगर आप वो सारे गोल्स अचीव करना चाहते हैं जो आपके दिमाग में हैं तो ‘यू ओ यू’ आपके लिए एक बेहतरीन बुक साबित होगी। इसमें आप जानेंगे कि सक्सेस तब मिलती है जब आपका अपने डिसिशन पर कंट्रोल होता है और इस समरी को पढ़ना आपके लिए एक स्टेपिंग स्टोन साबित होगा अपने मोटीवेशन और inspiration को डेवलप करने के लिए।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* स्टूडेंट्स
* Employees
* जो लोग लीडर बनना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
एरिक थॉमस एक क्रिश्चियन पैस्टर, मोटीवेशनल स्पीकर और कंसलटेंट हैं। एक सक्सेसफुल लाइफ जीने की कोशिश के दौरान उन्होंने जो लेसन सीखे हैं वो उन्हें एक क्रिएटिव अप्रोच के साथ औरों को सिखाते हैं। उनके एफ़र्ट्स की वजह से उनकी स्पीच लाखों लोगों तक पहुँची है, जिससे उनकी प्रोफ़ेशनल लाइफ मिनिस्ट्री से लेकर Nike, Under Armour और AT&T जैसी कॉर्पोरेट टीम्स तक फ़ैल गई है।