Why Should You Read This Summary?
क्या आप आप अपनी लाइफ को चेंज करना सकते हैं, लेकिन पहला कदम उठाने से डरते हैं? क्या आपका बिज़नस प्रॉफिट नहीं कमा पा रहा है और आपको नहीं पता कि आप डेली जिन problems का सामना करते हैं उन्हें ठीक कैसे करें? क्या आप इन problems का solution ढूँढ रहे हैं?
अगर हाँ, तो सैम कारपेंटर आपको ऐसे टिप्स सिखाएँगे जो आपको अपने बिज़नस को organize करने, इम्प्रूव करने और लगातार हाई quality रिजल्ट देने में हेल्प करेंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* आंत्रप्रेन्योर
* सीईओ
* employees
* मैनेजर
* स्टार्टअप के फाउंडर्स
ऑथर के बारे में
सैम कारपेंटर एक ऑथर और आंत्रप्रेन्योर हैं. वो यूनाइटेड स्टेट्स की लीडिंग आंसरिंग सर्विस कंपनी Centratel के सीईओ और प्रेसिडेंट हैं. उनके और बिज़नस में ‘वर्क द सिस्टम कंसल्टेंट्स’ और ‘पाथवे वन’ शामिल हैं. सैम ‘कश्मीर फॅमिली ऐड’ के फाउंडर भी हैं, जो एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है, जो पाकिस्तानी स्कूल के बच्चों की मदद करता है.