Why Should You Read This Summary?
क्या आपने पहले कभी वाबी साबी के बारे में सुना है? आपको क्या लगता है कि इसका क्या मतलब है? इस समरी में, आप सीखेंगे कि वाबी साबी आपके घर के लिए एक डिज़ाइन या स्टाइल से कहीं बढ़कर है। यह सिर्फ एक शब्द ही नहीं है जो किसी पुराने मेज, एक अजीब से बर्तन या किसी टूटे हुए फूलदान के बारे में बताता है, बल्कि वाबी साबी जीने का एक तरीका है। यह एक थियोरी है जो जापानियों के दिलो दिमागों में गहराई से बसी हुई है। इस समरी में आप यह भी जानेंगे कि वाबी साबी वही है जिसकी आपको अपने जीवन में ज़रुरत है।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
*स्टूडेंट्स
*यंग प्रोफेशनल्स
*सीनियर सिटीजन
ऑथर के बारे में
बेथ केम्पटन जापान की एक्सपर्ट, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसवूमेन हैं। वो 20 से भी ज्यादा सालों तक जापान में रहीं। उन्होंने पांच किताबें लिखी हैं। वह तीन बिजनेस करती है, जिसमें एक ‘डू वॉट यू लव’ भी है, जहां वह लोगों को मोटिवेट करने के लिए ऑनलाइन कोर्स और दूसरी सुविधाएं प्रोवाइड करती हैं। वह अभी अपनी अगली किताब पर काम कर रही है और साथ ही पॉडकास्ट भी बनाती हैं।