Why Should You Read This Summary?
क्या आप एक सक्सेसफुल बिज़नस बनाना चाहते हैं? क्या आप ऐसा ट्रैफिक attract करना चाहते हैं जो आपके कस्टमर बन जाएं? इस समरी में, रसल ब्रंसन आपको सिखाएंगे कि अपना niche कैसे ढूँढें, कस्टमर्स को कैसे attract करें, अपने ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं, इफेक्टिव फनल कैसे बनाएं और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशनशिप कैसे बनाएं। पैसा कमाने के लिए सिर्फ़ एक cool प्रोडक्ट बनाना काफ़ी नहीं है बल्कि आपको एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी चाहिए। तो क्या आप अपने सेलिंग स्किल्स को इम्प्रूव करने और ज़्यादा पैसा कमाने के लिए तैयार हैं?
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* Entrepreneur
* सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
* सेल्समैन
ऑथर के बारे में
रसल ब्रंसन एक आंत्रप्रेंयूर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पब्लिक स्पीकर हैं। उन्हें बहुत लोग फॉलो करते हैं, उनकी बुक्स की कई कॉपी बिक चुकी हैं और उन्होंने सेल्स फनल को पॉपुलर भी किया है। वो ClickFunnels नाम की एक ऐसी कंपनी के को-फाउंडर भी हैं, जो आंत्रप्रेंयूर्स को इफेक्टिव मार्केटिंग अप्लाई करने में मदद करती है।