Why Should You Read This Summary?
क्या आप एक लीडर होने के नाते जिम्मेदारियाँ उठाते-उठाते दुखी और परेशान हो गए हैं? क्या आप अपनी टीम को और भी बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो ये समरी आपके लिए ही है। इसमें आप जानेंगे कि अपने टीम मेंबर्स के साथ आपका जो डेली इंटरेक्शन होता है वो ही लीडरशिप का कोर है। आप ये भी जानेंगे कि इन इंटरेक्शन को कैसे इम्प्रूव किया जाए ताकि आप अपने लोगों को मोटिवेट कर सकें, उनके साथ स्ट्रॉंग रिलेशनशिप बना सकें और एक टीम होने के नाते किसी भी चैलेंज के लिए तैयार रह सकें।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* सीईओ
* मैनेजर्स
* आन्ट्रप्रेन्यूर्स
ऑथर के बारे में
डगलस कैंपबेल , कैंपबेल सूप कंपनी के CEO, नबिस्को फूड्स कंपनी के प्रेसिडेंट और एवोन प्रोडक्ट्स के चेयरमैन रह चुके हैं। 2011 में उन्होंने अच्छे लीडर्स को ट्रेन करने के लिए कॉनेंट लीडरशिप को एस्टेबिलिश किया था।
मेट नॉरगार्ड, स्ट्रेटेज़िक लीडरशिप के कंसलटेंट और पर्सनल लीडरशिप के स्पीकर भी हैं। उनके क्लाइंट्स में माइक्रोसॉफ्ट, फ़ाइज़र और P&G जैसे नाम शामिल हैं।