Why Should You Read This Summary?
ओपियम, कैफीन और मेस्केलिन हमारे प्राचीन कल्चर का अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन आज, इनमें से दो तो ज़्यादातर जगहों पर इलीगल हैं और तीसरे की लत पूरी दुनिया को लग चुकी है। लेकिन ऐसा क्यों है कि कुछ ड्रग्स को खतरनाक बताया गया है और कुछ को प्रमोट किया जाता है? इस समरी में, माइकल पोलन ने माइंड को बदलने वाले तीन पौधों को स्टडी किया है और इंसान के पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर में, इसके रोल के बारे में बताया है।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* साइंस पसंद करने वाले लोगों को
* कॉफ़ी लवर्स को
* जो इलीगल ड्रग्स के बारे में जानना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
माइकल पोलन हार्वर्ड में प्रोफेसर, रिसर्चर और जर्नलिस्ट हैं। वो पौधों और इंसान के खाने से उसके कनेक्शन पर लिखी किताबों के लिए जाने जाते हैं। पोलन ने यूट्यूब पर कई लेक्चर दिए हैं, जिस पर लाखों व्यूज़ हैं। वो ‘इन डिफेंस ऑफ़ फ़ूड’ के ऑथर भी हैं।