Why Should You Read This Summary?
क्या आपने किसी फेल्ड एक्सपर्ट को देखा है और सोचा है की आप उनसे बेहतर कर सकते थे? हो सकता है की आप गलत नहीं थे। एवरेज लोगों से बने ग्रुप हैरान कर देने वाले अच्छे फैसले ले सकते हैं। अक्सर, वह अकेले काम कर रहे टॉप एक्सपर्ट्स से बेहतर परफॉर्म करते हैं। यह समरी इस अजीब phenomena के बारे में बताती है जिसे “विजडम ऑफ़ क्राउड्स” यानी भीड़ की बुद्धि कहते हैं। यह साइंस, मेडिसिन, कंपनी, jury और दूसरे इंपोर्टेंट फील्ड्स में भी अप्लाई होता है।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• एम्प्लॉयज और मैनेजर्स
• इन्वेस्टर्स और एंटरप्रेन्योर्स
• जो फैसले लेने के साइंस में इंटरेस्टेड हों
ऑथर के बारे में
जेम्स सुरोविकी एक बिज़नेस जर्नलिस्ट हैं जो मेनली स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल डिसिशन लेने पर फोकस करते हैं। जोम्स ने “द न्यू यॉर्कर” में 17 साल से भी ज़्यादा समय तक एक कॉलमनिस्ट की तरह काम किया था। उनके आर्टिकल्स “द वॉल स्ट्रीट जर्नल”, “वायर्ड” और “स्लेट” में भी पब्लिश किए गए हैं।