Why Should You Read This Summary?
क्या आपको कभी ये सोचकर हैरानी हुई है कि कोई इंसान इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है? टैलेंट सभी में होता है. आपके अंदर कम से कम एक टैलेंट तो ज़रूर होगा. प्रॉब्लम बस ये है कि आप कॉंफिडेंट नहीं हैं या फिर अभी अपने टैलेंट से वाकिफ़ नहीं हैं. गुड न्यूज़ ये है कि आप इस समरी की मदद से अपनी स्किल्स इम्प्रूव कर सकते हैं. आप भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी बन सकते हैं. आपको बस ये 3 elements चाहिए: डीप प्रैक्टिस, इग्निशन और मास्टर कोचिंग. ये सब आप इस समरी में डिस्कवर करेंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• स्टूडेंट्स
• पेरेंट्स
• टीचर्स और कोच को
ऑथर के बारे में
डैनियल कॉयल एक जर्नलिस्ट और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. साथ ही वो कई हाई-performing ऑर्गेनाईजेश्न के लिए एक एडवाइज़र भी रहे हैं जैसे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और नैवी सील. डैनियल ने ‘द कल्चर कोड’, ‘द लिटल बुक ऑफ़ टैलेंट’ के अलावा कई किताबें लिखी हैं.