Why Should You Read This Summary?
कहानियाँ देखने और पढ़ने में इतनी मज़ेदार क्यों होती हैं? क्या ये इसलिए हैं क्योंकि कहानी बनाने वाले ने इसे ऐसा बनाया हैं? या फिर इन कहानियों को पढ़ने वाले इसे मज़ेदार बना लेते हैं. इस बुक में आप ये जानेंगे कि इन कहानियों में ऐसा क्या होता हैं जो इन्हें इतना ताकतवार और जादुई बना देता हैं. इस बुक में ये बताया गया हैं कि कहानियों में ऐसी क्या बात होती हैं जो पढ़ने वाले इससे हट ही नहीं पाते.
इस समरी को किसे पढ़नी चाहिए?
• राइटर्स
• फिल्म मेकर्स
• जो लोग ऑथर बनना चाहते हैं
• टीचर्स
• कोई भी जिन्हें कहानी सुनना और लिखना अच्छा लगता हैं
ऑथर के बारे में
जॉनथन गॉचल एक अमेरिकन स्कॉलर हैं जो लिटरेचर और एवोलुशन के एक्सपर्ट हैं. ये पेंसिल्वेनिया के वाशिंगटन एंड जेफ़र्सन कॉलेज के एक जाने माने फेलो और टीचर थे. उनकी बुक ' द स्टोरीटेलिंग एनिमल', न्यू यॉर्क टाइम्स के एडिटर चॉइस में शामिल थी.