Why Should You Read This Summary?
मेरी शादी के तुरंत बाद मैंने पैडिंगटन डिस्ट्रिक्ट में एक डिस्पेंसरी ख़रीद ली थी. बूढ़े मिस्टर फ़र्क्युहर , जिनसे मैंने उसे ख़रीदा था, किसी ज़माने में उनकी जनरल प्रैक्टिस काफी शानदार रही थी लेकिन ढलती उम्र और सेंट वाईटस नाम की बीमारी के चलते उनकी प्रैक्टिस में कमी आ गई थी. आप तो समझ ही सकते होंगे कि लोग एक ऐसे डॉक्टर के पास जाना पसंद करते हैं जो खुद स्वस्थ और तंदुरस्त हो नाकि ऐसे के पास जिसके पास अपनी ही बीमारी का ईलाज ना हो. इसलिए जब मेरे सीनियर कमजोर पड़ने लगे तो उनकी प्रैक्टिस भी घटती चली गई, जब मैंने उनसे डिस्पेंसरी ख़रीदी तो ये 1200 से घटकर 300 के आसपास की रह गई थी. मुझे अपनी जवानी और चुस्ती पर भरोसा था और मैं इस बात को लेकर निश्चिन्त था कि कुछ ही सालों में मेरी प्रैक्टिस इतनी बढिया चलेगी जितनी आज से पहले कभी नहीं थी.
प्रैक्टिस शुरू करने के तीन महीने बाद तक मैं अपने काम में इतना व्यस्त रहने लगा कि अपने दोस्त शरलॉक होम्स से मिलने के लिए मुश्किल से समय निकाल पाता था. एक तो मैं इतना बिज़ी था कि बेकर स्ट्रीट जाने के लिए टाइम नहीं मिलता था और दूसरा वो प्रोफेशनल बिजनेस के अलावा मुश्किल से कहीं आता-जाता था इसलिए जून के महीने में एक दिन सुबह नाश्ते के बाद मैं ब्रिटिश मेडिकल जर्नल पढने बैठा तो मुझे घंटी बजने की आवाज़ सुनाई दी, मुझे इस बात की काफी हैरानी थी क्योंकि इसके बाद एक भारी-भरकम कानों को चुभने वाली तीख़ी आवाज़ सुनाई दी जो मेरे साथी शरलॉक होम्स की थी.
“आह, मेरे प्यारे वॉटसन,” उसने रूम में आते हुए कहा “ तुम्हें देखकर बड़ी ख़ुशी हुई! मुझे उम्मीद है कि मिसेज़ वॉटसन हमारे ‘साइन ऑफ़ फोर’ एडवेंचर से जुड़े जोशों-ख़रोश से अब तक उबर चुकी होगी.”
“शुक्रिया, हम दोनों एकदम बढिया है,” मैंने गर्मजोशी के साथ उससे हाथ मिलाते हुए कहा.
................................... पूरी समरी सुनें