Why Should You Read This Summary?
पैसा कमाना, उसे बढ़ाना और उसे बनाए रखना मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ पैसे के सिंपल रूल्स को फॉलो करने की ज़रुरत है। आप सही opportunities में इंवेस्ट कैसे कर सकते हैं? आप ऐसी क्या गलतियाँ कर रहे हैं जिस वजह से आपका पैसा डूब सकता है? किसी बिज़नस में इंवेस्ट करने के लिए क्या आपको एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट होने की ज़रुरत है? ये समरी, आपको पैसे के ऐसे रूल्स बताएगी जिनका इस्तेमाल कर आप फाइनेंस से जुड़े ज़्यादा स्मार्ट डिसिशन ले पाएँगे और अमीर बन पाएंगे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* ऐसे एम्प्लोयीज़ जो अपनी सैलरी को इंवेस्ट करना चाहते हैं
* ऐसे आंत्रप्रेंयूर जो अपने फाइनेंस और लोगों को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं
* जिन्हें पैसों को अच्छे से मैनेज करना नहीं आता है
ऑथर के बारे में
रिचर्ड टेम्पलर, एडिटर और ऑथर रिचर्ड क्रेज़ का पेन नेम है। उन्होंने खासकर सेल्फ डेवलपमेंट बुक्स लिखी हैं। रिचर्ड को “रूल्स” बुक सीरीज़ के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने जिंदगी, पैसा, लोग और मैनेजमेंट जैसी चीज़ों के बारे में 100 रूल्स लिखे हैं। उनकी “रूल्स” बुक में हर चैप्टर के लिए सिर्फ दो पेज हैं, जिससे उसे समझना और फॉलो करना बहुत आसान हो जाता है।