Why Should You Read This Summary?
क्या आपकी लाइफ का सारा मीनिंग ख़त्म हो गया है? क्या आप, अनहेल्दी रिलेशनशिप्स के कारण स्ट्रगल कर रहे हैं? क्या आप अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने से डरते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो आपको इस समरी की ज़रुरत है। ये समरी आपको सिखाएगी कि एक ऐसी बैलेंस्ड लाइफ कैसे जीएं जो आपकी इनर और एक्सटर्नल ग्रोथ को प्रमोट करती है। लाइफ में एक बड़ा मकसद होने से ही आपको संतुष्टि का एहसास हो सकता है। आइए, जानते हैं कैसे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग लीडर बनना चाहते हैं
* पेरेंट्स को
* कपल्स को
ऑथर के बारे में
डेविड ब्रुक्स एक राइटर, सीनियर एडिटर और पॉलिटिकल कमेंटेटर हैं, जो द न्यू यॉर्क टाइम्स में अपने column के लिए जाने जाते हैं। वो, ‘द सेकंड माउंटेन’, ‘द रोड टू कैरेक्टर’ और ‘द सोशल एनिमल’ के बेस्ट सेलिंग ऑथर भी हैं।