Why Should You Read This Summary?
क्या आप अपने पार्टनर, बच्चों, फ्रेंड्स या कलीग्स के साथ अपने रिश्ते सुधारना चाहते हैं? क्या आप मज़बूत, प्यार भरा और मीनिंगफुल रिश्ते चाहते हैं? अगर ऐसा है तो ये समरी आपके लिए ही लिखी गई है. हम इंसानों के अंदर आपस में एक-दूसरे से जुड़ने की, प्यार पाने और देने की भावना होती है. इस समरी में आप बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट करना, आपसी तकरार से बचना और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के बारे में सीखेंगे. जब आप इन लेसंस को अप्लाई करेंगे तो ज़िंदगी पहले से ज़्यादा बेहतर हो जाएगी और आप उनके साथ और ज़्यादा हंसी-ख़ुशी रह पाएंगे जिन्हें आप सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
- कपल्स
- पेरेंट्स
- फ्रेंड्स और को-वर्कर्स
ऑथर के बारे में
जॉन गॉटमैन एक साइकोलोजिस्ट और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर हैं. वो गॉटमैन इंस्टीटयूट के फाउंडर भी हैं, जो कपल्स के बीच रिश्तों को मज़बूत करने और उनके लिए वर्कशॉप्स प्रोवाइड करने पर फोकस करता है. गॉटमैन ने 200 आर्टिकल और 40 बुक्स लिखी हैं, जिनमें “सेवन प्रिंसिपल्स फॉर मेकिंग मैरिज वर्क” और “ऐट डेट्स” शामिल हैं.