Why Should You Read This Summary?
ये उस बेस्ट सेलिंग बुक का नया और बेहतर वर्ज़न है जिसका आपको कब से इंतज़ार था। इस समरी में, आप जानेंगे कि अमीर होने का मतलब सिर्फ़ मैथमेटिक्स या इकनॉमिक्स में अच्छा होना नहीं होता है बल्कि इसका मतलब है लॉंग टर्म के लिए पैसे बचाना और इंवेस्ट करना और हंबल बने रहना। अमीर, ख़ुश और सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए आपको हाई इनकम की ज़रूरत नहीं है, लेकिन ये जानने के लिए आपको ये समरी पढ़नी होगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* employees
* इंडीविजुअल इंवेस्टर्स
* जो लोग अमीर बनना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
मॉर्गन हाउसेल एक वेंचर कैपिटलिस्ट और अवॉर्ड विनिंग जर्नलिस्ट हैं। साथ ही वो VC firm Collaborative Fund में पार्टनर भी हैं। मॉर्गन पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल के फाइनेंस columnist रह चुके हैं। साथ ही वो एक ब्लॉगर, पॉडकास्ट होस्ट और ‘सेम ऐज़ एवर’ के ऑथर भी हैं।