Why Should You Read This Summary?
क्या आपके पास कोई स्टुपिड सा आईडिया है? क्या आपके आसपास के सब लोग कहते हैं वो आईडिया क्रेजी या बेवकूफ़ी भरा है? क्या डर और टालमटोल करने की आदत आपको उसे करने से रोक रही है? अगर हाँ, तो यह समरी आपके लिए है। आप जिन सक्सेसफुल लोगों को पसंद करते हैं, वो कभी आपके जैसे ही थे। उन्हें भी एक स्टुपिड आइडिया आया था, लेकिन डरने के बजाय उन्होंने हर चैलेंज का सामना किया और अपने सपने को पाने के रास्ते पर चलते रहे। यह समरी आपको सक्सेसफुल होने के लिए सब कुछ करना सिखाएगी। अगर आप कुछ स्टुपिड करने की हिम्मत करते हैं तो आप बिना किसी अफ़सोस के ज़िंदगी जी पाएँगे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* उन लोगों को जिन्हें काम को कल पर टालने की आदत है
* उन लोगों को जो अपना करियर बदलना चाहते हैं
* उन लोगों को जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
रिकी नॉर्टन एक सीरियल एंटरप्रेन्योर, एग्जीक्यूटिव कोच, स्पीकर और ब्लॉगर हैं। वो PROUDUCT नाम के बिजनेस कंसलटेंसी फर्म के सीईओ भी हैं। रिची ने दुनिया भर में कई कंपनियों के सीईओ को कोच किया है। पेसिफिक बिजनेस न्यूज़ ने उन्हें दुनिया के टॉप 40 अंडर 40 यंग बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल किया है। उनके ब्लॉग का नाम है “ स्टार्ट स्टफ”।