Why Should You Read This Summary?
क्या आप, एक स्टार्ट-अप के फाउंडर हैं? अगर हाँ तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सक्सेस पाने के लिए, आपको वेंचर कैपिटलिस्ट, VC यानी आपके बिज़नस में पैसा लगाने वाले अमीर लोगों को ढूँढने की ज़रुरत नहीं है। आपको एक यूनिकॉर्न कंपनी बनने की भी ज़रुरत नहीं है, जिसकी वैल्यू 10 करोड़ से भी ज़्यादा हो। आप इंवेस्टर्स के बिना भी एक प्रॉफिटेबल और टिकाऊ कंपनी बना सकते हैं। अगर आप एक मिनिमलिस्ट आंत्रप्रेंयूर बन जाते हैं, तो आपको कम स्ट्रेस होगा, आपको किसी भी तरह की जल्दबाज़ी करने की ज़रुरत नहीं होगी, आपके पास ज़्यादा आज़ादी होने के साथ-साथ, लोगों को ग्रेट वैल्यू देने के बेहतरीन मौके भी होंगे। ये समरी, आपको बिज़नस करने का एक नया और असरदार तरीका सिखाएगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* स्टार्ट-अप के फाउंडर्स को
* सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को
* छोटे बिज़नस के ओनर्स को
ऑथर के बारे में
साहिल लाविंग्या एक आंत्रप्रेंयूर और एंजेल इंवेस्टर हैं। वो क्रिएटर्स के लिए एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ‘Gumroad’ के फाउंडर और CEO भी हैं। वो स्टार्ट-अप्स के शुरुआती स्टेज में, हर साल 5 मिलियन डॉलर इंवेस्ट करते हैं। साहिल, एक पेंटर और ऑथर भी हैं।