Why Should You Read This Summary?
बहुत कम ही ऐसे गेम्स होते हैं जिन्हें पूरी दुनिया में खेला जाता है। उनमें से ज्यादातर दस सालों के अंदर खत्म हो जाते हैं, लेकिन एक बोर्ड गेम सभी सिविलाइज्ड देशों में खेला जाता है और करीब 1,500 सालों से चलता आ रहा है। चेस इतना पॉपुलर क्यों है? यह इतने लंबे समय तक हमसे कैसे जुड़ा रहा है? इस सवाल और बाकी के सवालों का जवाब देने के लिए डेविड शेंक ने इस बुक में चेस की हिस्ट्री के बारे में गहराई से बताया है।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• चेस प्लेयर्स को
• हिस्ट्री पसंद करने वालों को
• जिन्हें भी गेमिंग या गेम के डेवलपमेंट में इंटरेस्ट है
ऑथर के बारे में
डेविड शेंक एक फिल्म मेकर, रेडियो शो होस्ट और राइटर हैं। उन्होंने “द अटलांटिक”, “नेशनल ज्योग्राफिक” और “द न्यू यॉर्क टाइम्स” जैसे पब्लिकेशन के लिए लिखा है। शेंक की किताबों और फ़िल्मों ने अल्जाइमर्स की बीमारी के बारे में बहुत जागरूकता फैलाई है। फिलहाल, वह इंटेलिजेंस, टैलेंट और जेनेटिक्स पर जानकारी से भरे मटेरियल बनाते हैं।