Why Should You Read This Summary?
साइंटिफिक डिस्कवरीज़ इंसान के सबसे शानदार अचीवमेंट्स में से एक हैं, लेकिन थोड़ी गहराई से देखें तो आपको उनके पीछे एक शर्मनाक हिस्ट्री नज़र आएगी। चोरी, गुलामी, टॉर्चर और मर्डर का भी साइंटिफिक प्रोग्रेस में बड़ा हाथ रहा है। साइंस के फील्ड में ज़्यादा एथिकल फ्यूचर की ओर बढ़ने के लिए इस समरी में इन कहानियों को स्टडी किया गया है।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• मेडिसिन के स्टूडेंट्स
• क्राइम इन्वेस्टिगेशन के फैंस को
• साइंस में दिलचस्पी रखने वालों को
ऑथर के बारे में
सैम कीन एक साइंस राइटर, एडिटर और पॉडकास्ट होस्ट हैं। उन्होंने “द न्यू यॉर्क टाइम्स मैगज़ीन” और “साइकोलॉजी टुडे” जैसे कई पब्लिकेशन के लिए आर्टिकल लिखें हैं। कीन को अपने बुक्स के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं। वह “द डिसअपीयरिंग स्पून”, “द वायलिनिस्ट थंब” और “सीज़र्स लास्ट ब्रेथ” के भी ऑथर हैं।