Why Should You Read This Summary?
ये समरी स्टार्ट-अप की शुरुआत करने के लिए गाइड की तरह है जो आपको अपने कोर टीम मेंबर्स चूज़ करना, अपने मिशन और विज़न का पता लगाना और एक बिजेनस प्लान बनाकर सही इन्वेस्टर्स को चूज़ करना सिखाएगी. ये आपको आईपीओ के बारे में और राईट कस्टमर्स तक पहुंचना भी सिखाएगी और ये भी बताएगी कि कई स्टार्ट-अप क्यों फेल हो जाते हैं. ये काफ़ी अलग तरह की समरी है क्योंकि इसका मेन फ़ोकस टेक स्टार्ट-अप को लेकर है. इसमें आप मंजे हुए एन्ट्रप्रेन्योर सुब्रोतो बागची से काफ़ी कुछ सीखेंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* स्टार्ट-अप के फाउंडर
* जो लोग एन्ट्रप्रेन्योर बनना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
सुब्रोतो बागची एक मल्टीनेशनल आईटी सर्विस कंपनी माइंडट्री के को-फाउंडर हैं. माइंडट्री $1 बिलियन वर्थ की कंपनी है जिसमें 20,000 एम्प्लोई काम करते हैं. माइंडट्री में बागची 1999 से 2007 तक चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर और 2012 से 2016 तक चेयरमैन रहे हैं. फिलहाल बागची ओड़िसा स्किल डेवलपमेंट ऑथरीटी में बतौर चेयरमैन काम कर रहे हैं और गवर्निंग काउंसिल ऑफ़ सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क्स ऑफ़ इण्डिया के मेम्बर भी हैं.