Why Should You Read This Summary?
क्या आपकी लाइफ में बहुत सारी रुकावटें हैं? क्या आप अपने साथ ईमानदारी से पेश आते हैं? क्या आप चेंज होना चाहते हैं लेकिन आपको फेलियर का या जज किए जाने का डर है? क्या आपके बड़े-बड़े प्लान हैं लेकिन आपको नहीं पता की उन्हें कैसे एक्ज़ीक्यूट करना है? अगर हाँ, तो फिर ये समरी आपके लिए ही है। इसमें आप challenges का सामना करना, अपने डर को दूर करना और ग्रेटनेस माइंडसेट डेवलप करना सीखेंगे। तो क्या आप जीतना शुरू करने के लिए रेडी हैं?
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जिन लोगों को मोटीवेशन की ज़रुरत है
* एथलीट्स को
* स्टूडेंट्स को
ऑथर के बारे में
लुईस हावेस एक फॉर्मर प्रोफ़ेशनल एथलीट, आन्ट्रप्रनुर और मोटीवेशनल स्पीकर हैं। वो अपने पॉडकास्ट के लिए जाने जाते हैं जिसका नाम है "द स्कूल ऑफ ग्रेटनेस”, जिसमें वो अलग-अलग फील्ड के सक्सेसफुल लोगों का इंटरव्यू लेते हैं और पर्सनल डेवलपमेंट पर नॉलेज शेयर करते हैं।