Why Should You Read This Summary?
किसी अजनबी से बात करना बड़ा अजीब लगता है. लेकिन आपको कभी ना कभी अपने करियर या बिजनेस के सिलसिले में अनजान लोगों से घुलना मिलना पड़ता है. दोस्त बनाने या लंबे समय के लिए रिश्ते बनाने में भी इस स्किल की ज़रुरत होती है इसलिए आपको चाहिए कि अपने मन का डर निकाल दें. लेकिन सवाल ये है कि कन्वर्सेशन शुरू कैसे किया जाए? आपको क्या बोलना चाहिए, क्या करना चाहिए? लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कन्वर्सेशन स्किल बेहद काम आती है. इससे आपको अपना मनपसंद पार्टनर मिल सकता है, जॉब में प्रोमोशन मिल सकती है या कोई अच्छी बिजनेस डील हासिल हो सकती है. ये आपके कॉन्फिडेंस को बढाने में मदद करता है. ये समरी आपको अच्छी कन्वर्सेशन स्किल डेवलप करने में मदद करेगी.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* इंट्रोवर्ट लोगों को
* शर्मीले लोगों को
* हर वो इंसान जो अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को इम्पूव करना चाहता है
ऑथर के बारे में
डेबरा फाइन एक कन्वर्सेशन एक्सपर्ट, स्पीकर और राईटर हैं. वो मल्टी डॉलर कंपनियों, ऑर्गेनाईजेशन और लोगों को ट्रेनिंग प्रोगाम देती हैं. वो ऐसे वर्कशॉप और सेमीनार भी करती हैं जहाँ कम्यूनिकेशन स्किल्स पर फ़ोकस किया जाता है.