Why Should You Read This Summary?
अपनी ज़िंदगी का वो वक़्त याद कीजिए जब आप कुछ अचीव करना चाहते थे। क्या आपको satisfied महसूस हुआ था? शायद हाँ, लेकिन ये satisfaction धीरे-धीरे गायब भी हो गई होगी। यही होता है, जब आप तुरंत ख़ुशी पाने का गोल रखते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी ख़ुशी और पॉज़िटिव इमोशंस हमेशा के लिए रहें तो आपको एक अर्न्ड लाइफ पाने का गोल रखना होगा। अगर आप इस समरी में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे, तो एक पर्पस और मीनिंग से भरी हुई अर्न्ड लाइफ को पाना, आपके लिए पॉसिबल होगा।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग ज़िंदगी से unsatisfied हैं
* Employees को
* स्टूडेंट्स को
ऑथर के बारे में
मार्शल गोल्डस्मिथ एक आंत्रप्रेंयूर, executive कोच और प्रोफेसर हैं। वो मार्शल गोल्डस्मिथ ग्रुप के, फाउंडिंग पार्टनर भी हैं, जहाँ वो सैकड़ों CEO को कोच करते हैं। वो Keilty, गोल्डस्मिथ एंड कंपनी के को-फाउंडर भी हैं, जो मैनेजमेंट एजुकेशन पर काम करती है।