CEO लीडर या मैनेजर होना इंप्रेसिव impressive होता है.लेकिन यह पोजीशंस कोई भी अचीव Achieve कर सकता है.तो क्या आप कुछ इससे भी ग्रेट करना चाहते ? पर क्या आपको पता है की ग्रेट बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? ग्रेट बनने के लिए नैचुरली आपको बहुत सारे नियमो और Principles को फॉलो करना पड़ता है । याद रखें,सफलता का रास्ता लंबा होता है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि उसे पाने के लिए हम जिन फंडामेंटल laws को फॉलो करना है , वह बहुत आसान हैं.यह समरी आपको महान बनने का वो आसान रास्ता बताएगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?(Who should read this summary?)
§ एंटरप्रेन्योरस( Entrepreneurs)
§ मैनेजर्स
§ टीम लीडर्स
About the Author
Steven Bartlett एक Entrepreneurs और पब्लिक स्पीकर है। उन्होंने एक पॉडकास्ट जिसका नाम है द डायरी ऑफ़ ए सीईओ ("The Diary of a CEO.",)को होस्ट भी किया है। इतना ही नहीं इसके साथ साथ वह इन तीन कम्पनीज Third web, Flight Story, Flight Fund के फाउंडर भी हैं।