Why Should You Read This Summary?
क्या आपको शराब पीने की लत लग गई है? क्या आपको लगता है कि आप एक ऐल्कहॉलिक यानी शराबी हैं? क्या आपके परिवार या दोस्तों में कोई ऐल्कहॉलिक है? हो सकता है कि आपने शराब छोड़ने के बहुत से तरीके अपनाए होंगे जैसे कि ख़ुद पर कंट्रोल रखना, लेकिन आप इस बुरी आदत को छोड़ नहीं पाए। ये समरी आपको एक नया और असरदार तरीका सिखाएगी जिसमें आपको शराब की लत छोड़ने के लिए ख़ुद को टॉर्चर नहीं करना पड़ेगा। असल में सिंक्लेयर मेथड एक ऐसा मेथड है जिसमें आपको शराब पीना पड़ता है, लेकिन फ़िर धीरे-धीरे आपकी ये लत छूटने लगती है और एक दिन बिल्कुल ही छूट जाती है। तो आगे और जानने के लिए पूरी समरी ज़रूर पढ़िए।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* कोई भी जो सोचता है कि वो एक ऐल्कहॉलिक है
* एल्कोहॉलिक लोगों के दोस्त और परिवार वाले
* मेडिकल स्टूडेंट्स
ऑथर के बारे में
रॉय एस्कापा एक क्लिनिक्ल साइकोलॉजिस्ट हैं। ऐल्कहॉलिक पेशेंटस का इलाज करने के लिए उन्होंने नाल्ट्रेक्सोन दवाई का इस्तेमाल करते हुए एक रिसर्च की थी। एस्कापा एक स्पीकर भी हैं और वो एक कंसलटेंट के तौर पर कईं ऑर्गेनाईजेशन को सिंक्लेयर मेथड अप्लाई करने में भी मदद करते हैं। उनका मानना है कि इस अप्रोच से शराब की लत और दूसरे एडिक्शन को छुड़ाया जा सकता है।