Why Should You Read This Summary?
क्या आप मानते हैं की इंसानों के पूर्वज बंदर थे या क्या आप मानते हैं की हमें भगवान ने बनाया है? इस समरी में, आप नैचरल सिलेक्शन के बारे में जानेंगे। आप जानेंगे कि इंसान का माइंड और कल्चर कैसे इवॉल्व हुआ है। धरती पर किसी भी दूसरे जीव के पास इंसानों जैसी मेंटल एबिलिटी नहीं है। हमारे पास भाषा, धर्म, शहर, इंटरनेट और स्पेसशिप्स हैं। आप ये भी समझेंगे की ऐसा क्यों और कैसे हुआ। इंसान को समझना मुश्किल होता है क्योंकि नैचरल सिलेक्शन ने हमें इसी तरह से बनाया है।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• कॉलेज स्टूडेंट्स
• जो लोग नैचरल सिलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं
• जिन्हें बायोलॉजी में इंटरेस्ट हो
ऑथर के बारे में
स्टीव स्टीवर्ट-विलियम्स एक साइकोलॉजिस्ट और नॉटिंघम मलेशिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के मैसी यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पीएचडी की है। उनके दूसरे काम में डार्विन, गॉड एंड द मीनिंग ऑफ़ लाइफ शामिल हैं।