Why Should You Read This Summary?
क्या आपको ये नॉर्मल लगता है कि हर इंसान आज अपनी हर बात ऑनलाइन पोस्ट कर रहा है? क्या आपने कभी सोचा है कि लगातार ऑनलाइन रहना कैसे आज के बच्चों को अफेक्ट कर रहा है? वेल, हैरान होने की ज़रुरत नहीं है। सोशल मीडिया आपको फिजिकली, ईमोशनली और मेंटली नुक्सान पहुँचा रहा है, लेकिन ये नुक्सान जिस हद तक हो रहा है, जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं ज़्यादा गहरा है। उम्मीद है कि ये समरी आपको ये कंट्रोल करने में हेल्प करेगी कि आपके बच्चे ऑनलाइन कितना टाइम बिताते हैं।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* पेरेंट्स
* टीचर्स
* टीनएजर्स
ऑथर के बारे में
जोनाथन हैड्ट एक सोशल साइकोलोजिस्ट और न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। साथ ही, वो ‘The Coddling of the American Mind’ के ऑथर भी हैं। उनकी बुक्स और रिसर्च खासतौर पर साइकोलॉजी और पॉलिटिक्स पर फोकस करती हैं।