Why Should You Read This Summary?
12 वीक्स ईयर की पावर सीखकर अपने गोल अचीव करने के अप्रोच को चेंज करें. ये समरी आपको सिखाएगी कि एक प्रैक्टिकल प्लान कैसे क्रिएट किया जाए जो आपको ज़्यादा तेज़ी और बेहतर तरीके से काम करने में मदद कर सके. इसके साथ आप अपनी प्रोडक्टिविटी को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाना सीखेंगे और जो चीज़ सबसे ज़्यादा मैटर करती है, उस पर फोकस कर पाएँगे. साथ ही ये समरी आपको ये भी सिखाएगी कि अपनी लाइफ के अलग-अलग एरिया में प्रोग्रेस कैसे करें. अगर आप और भी प्रोडक्टिव बनना चाहते हैं, आलस को हराकर अपने अपने सारे काम पूरे करना चाहते हैं तो इस समरी को पढ़िए.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* टीम लीडर्स
* एम्प्लोईज़
* कॉलेज स्टूडेंट्स
ऑथर के बारे में
ब्रायन मोरन एक एंटप्रेन्योर, कंसलटेंट और की-नोट स्पीकर हैं. जाने-माने नाम जैसे PepsiCo, UPS और Tiffany & Co उनके क्लाइंट रह चुके हैं. ब्रायन लोगों को लीडरशिप और एक्जीक्यूशन के बारे में कोच करते हैं.
माइकल लेनिंगटन एक प्रोडक्टिविटी एक्सपर्ट और एक्जीक्यूशन कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट हैं. उनका फोकस है लोगों और बिजनेसेज को अपना बेस्ट परफॉरमेंस अचीव करने में मदद करना.