नमस्कार दोस्तों, अब हम वाल्मीकि रामायण का जो चैप्टर सुनेंगे उसका नाम है सुन्दरकाण्ड । हमारे देश में रामायण का यह चैप्टर सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला है। हनुमान जी की वीरता को दर्शाने वाले सुन्दरकाण्ड का पाठ अक्सर हमने अपने आसपास के मंदिरों में, मित्रों व रिश्तेदारों के घरों में जरुर सुना होगा। इस लोकप्रिय काण्ड में 68 सर्ग हैं जिनमें कुल 2,855 श्लोक हैं। इस काण्ड में महर्षि वाल्मीकि ने हनुमान जी के द्वारा समुद्र को पार कर लंका तक पहुँचने, रावण के महल में पहुँचना, अशोक वाटीका में सीता माता से मिलना, मेघनाद द्वारा हनुमान को बंधक बनाना व हनुमान जी द्वारा अपनी पुँछ से लँका को जलाने के प्रसंगों का वर्णन किया है। तो आइये प्रभु श्री राम और हनुमान का स्मरण कर सुन्दरकाण्ड को शुरु करते हैं।