Why Should You Read This Summary?
बड़े दुःख की बात है कि लोगों को अपनी ताकत और टैलेंट पहचानने में मुश्किल होती है। वो ज्यादा कुछ अचीव नहीं कर पाते क्योंकि वो ऐसे रोल्स ले लेते हैं जिसमें वो कमजोर हैं। लेकिन रिसर्च से पता चला कि जो लोग ऐसे रोल्स मे काम करते हैं जिसमें वो बहुत अच्छे हैं, वो ज्यादा सक्सेसफुल और अचीवर्स होते हैं। क्या आपको पता है कि आपकी ताकत क्या है? याद रखिए, आपको जिस चीज की भी ज़रूरत है, वो सब आपके पास है। यह बुक आपको पहला कदम लेने में मदद करेगी।
यह बुक किसे पढ़नी चाहिए?
• कॉलेज स्टूडेंट्स
• यंग एडल्ट्स
• एम्प्लॉइज़ और बिजनेसमैन
• मेनेजर्स
• पेरेंट्स और टीचर्स
ऑथर के बारे में
टॉम रैथ एक अमेरिकन कंसलटेंट और कई बेस्ट सेलिंग बुक्स के ऑथर हैं। पिछले दो दशकों से, वो यह रिसर्च कर रहे हैं कि किस तरह काम इंसान के हेल्थ और ख़ुशियों को इंप्रूव करने में मदद करता है। उनकी बुक्स की 10 मिलियन से ज्यादा कॉपीज़ बिक चुकीं हैं और कई भाषाओं में ट्रांसलेट की गई हैं। टॉम रैथ इंवेस्टर, एडवाइजर और कई स्टार्ट अप मे पार्टनर भी हैं।