क्या आपको भी फोकस करने में प्रॉब्लम होती है? क्या आपको भी फोन के नोटिफिकेश्न distract करते है? क्या आप frustrated फील कर रहे है कि आपके बच्चे अपनी पढाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं? अगर ऐसा है तो आपको ये इंटरनेशनल बेस्ट सेलर बुक पढ़नी चाहिए. इसमें आप जानेंगे कि कैसे हमारे गैजेट, मॉडर्न डाईट और एजुकेशन सिस्टम मिलकर हमारी फोकस करने की एबिलिटी हमसे चुरा रहे हैं. आप जानेंगे कि एक सोसाईटी के तौर पर अपना फोकस वापस पाने के लिए हम क्या कर सकते हैं.
ऑथर के बारे में
जोहान हरी द इंडीपेंडेट और हफिंगटन पोस्ट के जनर्लिस्ट रह चुके हैं. उनकी बुक्स ‘Chasing the Scream’, ‘Lost Connections’ और ‘Stolen Focus’ को 40 भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा चुका है. उनके दो टेड टॉक्स को 90 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.