Why Should You Read This Summary?
हम सबने अपनी लाइफ में किसी ना किसी तरह का आर्ट ट्राई किया होगा पर बहुत कम लोग हैं जो सक्सेसफुल हुए हैं क्योंकि क्रिएटिव प्रोसेस के हर स्टेज में हमारे सामने मुश्किलें आती हैं. कई बार इंसान इमेजिन नहीं कर पाता कि उसे क्या बनाना चाहिए. कई बार इंसान को इंस्पिरेशन नहीं मिल पाती और अगर इंस्पिरेशन और आईडियाज़ मिल भी जाएँ तो ऑडियंस नहीं मिल पाती. लेकिन ये सब इसलिए होता है क्योंकि हमारे अंदर एक खास स्किल की कमी होती है. एक सक्सेसफुल आर्टिस्ट बनने के लिए आपको पहले एक आर्टिस्ट की तरह चोरी करना सीखना होगा.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* पेंटर्स
* राईटर्स
* म्यूजिशीयन
* ग्राफिक डिज़ाइनर
* हर वो इंसान जो क्रिएटिव आर्ट्स में इंटरेस्ट रखता है
ऑथर के बारे में
ऑस्टिन क्लीऑन एक आर्टिस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. उनका फोकस mainly क्रिएटिविटी के टॉपिक पर ज़्यादा होता है. ऑस्टिन कई बड़ी ऑर्गेनाईजेश्न में लेक्चर्स दे चुके हैं जिनमें गूगल, पिक्सर और टेडएक्स जैसे नाम शामिल हैं. फिलहाल ऑस्टिन एक राईटर के तौर पर एक्टिव हैं और एक वीकली न्यूज़लेटर भी मेंटेन करते हैं जिसके 70,000 सब्सक्राइबर हैं.