Why Should You Read This Summary?
इंटरनेट हमें दुनिया भर के लाखों लोगों से जोड़ता है, लेकिन कभी-कभी हमें इन लिंक्स की कीमत चुकानी पड़ती है। आज के डिजिटल युग में, आपकी सोशल मीडिया की एक्टिविटी को पब्लिक देखती है इसलिए कॉन्ट्रोवर्शियल मुद्दों से बचकर रहने में ही समझदारी है। एक गलती की वजह से आप पूरी दुनिया के सामने एक गलत और घटिया इंसान बन सकते हैं। यह समरी आपको पब्लिक शेमिंग के phenomena और उसमें शामिल सभी पार्टी के बारे में बताएगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• पब्लिक रिलेशन के स्टाफ को
• पैरेंट्स को
• जो भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है
ऑथर के बारे में
जॉन रॉन्सन एक जर्नलिस्ट और फिल्ममेकर हैं। उनके काम को “द गार्डियन” में फीचर किया गया है और उन्होंने बीबीसी के लिए डॉक्यूमेंट्रीज़ भी बनाई हैं। फिलहाल, रॉन्सन मॉडर्न कल्चर से जुड़े मुद्दों के बारे में पॉडकास्ट और रेडियो शोज़ करते हैं। वह “देम” और “द साइकोपैथ टेस्ट” के ऑथर भी हैं।