Why Should You Read This Summary?
जब आप अपने टास्क पूरे करने की कोशिश करते हैं तो आपको कैसा फील होता है? क्या आप मेंटली और फिजिकली बहुत ज़्यादा थका हुआ फील करते हैं? क्या आपको लगता है कि ये नॉर्मल है? इसका जवाब है नहीं, ये नॉर्मल नहीं है। आज की सोसाईटी ज़्यादा काम करने के लिए कहती है। अगर आपको स्ट्रेस नहीं है तो यानि आप प्रोडक्टिव नहीं माने जाते हैं, लेकीन ये नॉर्मल नहीं होना चाहिए। प्रोडक्टिविटी को हेल्दी और टिकाऊ होना चाहिए। इससे आपको excited और फ़्रेश फील होना चाहिए। स्लो प्रोडक्टिविटी इस प्रॉब्लम का जवाब है जिसके बारे में आप इस समरी में जानेंगे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग थका हुआ फ़ील कर रहे हैं
* जो लोग स्ट्रेस में हैं
* Employees और फ्रीलांसर्स को
ऑथर के बारे में
कैल न्यूपोर्ट एक बेस्ट सेलिंग ऑथर और प्रोफ़ेसर हैं। वो जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में कंप्युटर साइंस पढ़ाते हैं। उनकी बाकि बुक्स में ‘डीप वर्क’, ‘डिजिटल मिनिमलिज्म’ और ‘सो गुड दे कांट इग्नोर यू’ शामिल हैं। कैल लोगों को अपने ब्लॉग, वीडियोज़ और पॉडकास्ट के जरिए भी एजुकेट करते रहते हैं।