Why Should You Read This Summary?
पिछ्ले कुछ सालों से जॉब मार्केट में दिन ब दिन कॉम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है. आज ज़्यादातर जॉब एप्लिकेंट्स के पास अच्छी डिग्री और दूसरी क्वालिफेशन है. इसलिए आज की डेट में एक सक्सेसफुल करियर बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. ये समरी आपको 8 ऐसे सीक्रेट बताएगी जो आपको अपने करियर में मदद करेंगे और ऑफिस में आपकी परफॉरमेंस को बढाएँगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* जो लोग जॉब की तलाश में हैं
* जो एम्प्लोईज़ प्रमोशन चाहते हैं
* मैनेजर, सुपरवाईजर और डायरेक्टर को
ऑथर के बारे में
रिचर्ड हॉल एक एक्सपीरीएंस्ड ऑथर, ब्लॉगर और बिजनेसमैन हैं. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद रिचर्ड ने बिज़नस की दुनिया में अपने कदम रखे और तब से लेकर आज तक वो कई कंपनियों में चेयरमैन और डायरेक्टर की पोस्ट संभाल चुके हैं. साल 2001 में वो हैल्लोग्राम के क्रिएटिव हेड बने थे और तब से इसी पोस्ट पर हैं. अपने बिज़नस के ज़रिए हॉल बुक्स पब्लिश करते हैं और दुनिया भर के बिज़नस एक्जीक्यूटिव्स को कोचिंग देते हैं.