Why Should You Read This Summary?
ये बेस्ट सेलिंग ऑथर मॉर्गन होज़ेल की लेटेस्ट बुक की समरी है। ये इंसान के बिहेवियर के बारे में आपको ऐसी नॉलेज देगी और ऐसी सच्चाई बताएगी, जो आपके हमेशा काम आएगी। इस समरी में, आप रिस्क, ख़ुशी, दुखद घटना, optimism यानी आशावादी होना, pessimism यानी निराशावाद, compounding और हार्ड वर्क के बारे में जानेंगे। फ्यूचर के बारे में कोई नहीं जानता और हम किसी भी चीज़ की गारंटी नहीं दे सकते। लेकिन, हम खुद को तैयार कर सकते हैं और इसके लिए तैयार रह सकते हैं।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* Employees
* Entrepreneur
* मैनेजर
ऑथर के बारे में
मॉर्गन होज़ेल एक वेंचर कैपिटलिस्ट और जर्नलिस्ट हैं। वो VC फर्म Collaborative फंड में पार्टनर भी हैं। मॉर्गन, द वॉल स्ट्रीट जर्नल के फाइनेंस कॉलमिस्ट भी रहे हैं। वो एक ब्लॉगर, पॉडकास्ट होस्ट और द साइकोलॉजी ऑफ़ मनी के, ऑथर भी हैं।