Why Should You Read This Summary?
ये समरी आपको इस सेंचुरी के बेस्ट इंवेस्टर के बारे में बताएगी. ये समरी हर उस इंसान के लिए बेहद ज़रूरी है जो दुनिया के सबसे सक्सेसफुल इंवेस्टर की लाइफ के बारे में जानना चाहता है और उनके जैसा ही बनने का सपना भी देखता है.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ?
• इंवेस्टर
• एंटप्रेन्योर
• म्यूचल फंड मैनेजर
ऑथर के बारे में
विलियम ग्रीन एक ऑथर और journalist हैं।ग्रीन नेअमेरिका और यूरोप में कई जाने माने पब्लिकेशन के लिए लिखा है, जिनमें द न्यूयॉर्कर, टाइम, फॉर्च्यून, फोर्ब्स, बैरोन, फास्ट कंपनी आदि शामिल हैं।लंदन में जन्मे और पले-बढ़े, ग्रीन नेईटन कॉलेज से पढ़ाई पूरी की, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री ली और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से मास्टर डिग्री हासिल की।वह न्यूयॉर्क में अपनी पत्नी लॉरेन और 2 बच्चों हेनरी और मेडेलीन के साथ रहते हैं।