क्या आप भी $1000 डॉलर्स कमाने के 1000 तरीके जानना चाहते है? इस बुक summary में हम आपको अलग-अलग लोगो की कुछ ऐसी ही स्टोरीज़ बताने जा रहे है जो अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने में सक्सेसफुल रहे और आज एक हैप्पी लाइफ जी रहे है. इनमे से कुछ लोग तो ऐसे है जिनके पास पहले कोई जॉब नहीं था, और कुछ ने यंग एज में ही अपना काम स्टार्ट कर दिया था. हालाँकि इन लोगो को हर तरह की मुश्किल आई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 1000 वेज़ टू मेक 1000 डोलर्स सबसे पहले 1930 में छपी थी. ये एक क्लासिक बुक है जिसके प्रिंसिपल्स आज भी काफी रेलेवेंट है. फेमस ऑथर वारेन बुफे(Warren Buffet) अपनी एज में इसी बुक को पढकर इंस्पायर हुए थे. इसीलिए आज की जेनरेशन के लिए इसे फिर से अवलेबल कराया जा रहा है.
ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
1) हर एक बिजनेस मैन ?
2) वो इंसान जो Warren Buffett की फेवरेट किताब पढ़ना चाहता है ?
3) वो इंसान जो जानना चाहता है की बिज़नेस उतना भी मुश्किल नहीं है जितना हमें बताया जाताहै ?
इस बुक के ऑथर कौन है ?
F C Minaker एक अमेरिकन ऑथर है जिनकी बुक "1000 ways to make 1000 dollars " कोवारेनबुफेट ने बचपन में पढ़ा था और इतनी छोटी उम्र में उन्होंने पिंग –पांग मशीन का बिज़नेस खोल दिया