Why Should You Read This Summary?
सभी मिलियनेयर में एक बात कॉमन है की वह सभी सुबह जल्दी उठते हैं. तो आपके मैन में सवाल आता होगा कि वो जल्दी उठकर करते क्या हैं ? उनकी सक्सेस का बड़ा हिस्सा सुबह जल्दी उठने की वजह से है. इस समरी से आप फिजिकली, मेंटली, इमोशनली, और spiritually ख़ुद को इम्प्रूव करना सीखेंगे. आप उन आसान प्रैक्टिस के बारे में जानेंगे जिन्हें हर रोज़ करके आप सक्सेस औए पैसा दोनों हासिल कर सकते हैं.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग अमीर होना चाहते हैं
* नए इंटरप्रेन्योर
* जो लोग कामयाब होना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
हैल एलरॉड एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, स्पीकर, एंटरप्रेन्योर और सक्सेस कोच हैं. वो लोगों को सक्सेसफुल बनाने के मिशन पर हैं. वे जब 20 साल के थे तब एक कार क्रैश में मौत के बेहद करीब पहुँच गए थे. वे 2016 में ल्यूकेमिया बीमारी के शिकार हुए. अब वे कैंसर को हराकर ठीक हो चुके हैं, और लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. "मिरेकल मॉर्निंग" बुक सीरीज़ के आलावा उनका "अचीव यॉर गोल्स " नाम का पॉडकास्ट भी है.