Why Should You Read This Summary?
कई बुक्स और स्पीकर्स बताते हैं कि अपने टाइम को कैसे अच्छे से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वो आपसे ऐसा करो या वैसा करो करने के लिए कहते हैं। लेकिन सच्चाई तो ये है कि चीज़ों को पूरा करने का टाइम मैनेजमेंट से कोई ताल्लुक नहीं है। ये सिर्फ इस बात पर डिपेंड करता है की आप अपने माइंड को कैसे मैनेज करते हैं। ये समरी माइंड मैनेजमेंट को पाने के लिए, आपको कुछ सिंपल और पावरफुल टेक्निक्स सिखाएगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* आर्टिस्ट, राइटर और दूसरे क्रिएटिव लोगों को
* ऐसे लोग जो अपने पेंडिंग प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहते हैं
* टालमटोल करने वाले लोग
ऑथर के बारे में
डेविड कैड्वी एक राइटर और पॉडकास्टर हैं। वो लोगों को अपने क्रिएटिव काम में प्रोडक्टिव बनने में मदद करते हैं। उनकी बुक्स की 100,000 से ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं। डेविड TEDx, द Huffington पोस्ट, Observer में भी आ चुके हैं।