अपनी लाइफ में उन लोगों के बारे में सोचिए जो हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। उन्होंने भी दुःख, दर्द, तकलीफ़ें और हर तरह के नेतैवे इमोशन को एक्सपीरियंस किया होगा, लेकिन इसके बावजूद उनका चेहरा हमेशा खुशी से दमकता रहता है वो ऐसा कैसे कर लेते हैं? इसका जवाब सिंपल है: माइक्रोजॉय की मदद से। माइक्रोजॉय एक प्रैक्टिस है जो आपको अपनी लाइफ में जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अप्लाई कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको अपनी लाइफ में कुछ भी चेंज करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि इसे अपनाने के बाद आपको लाइफ के हर मोमेंट में खुशी ही मिलेगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* यंग एडल्ट्स को
* नेगेटिव सोचने वालों को
* जो लोग किसी दर्द से गुज़र रहे हैं
ऑथर के बारे में
सिंडी स्पीगल एक पर्सनल लीडरशिप एक्सपर्ट और पब्लिक स्पीकर हैं। उन्होंने कईं conference में स्पीच दी है और फोर्ब्स और टाइम मैगज़ीन जैसे पब्लिकेशन के लिए लिख भी चुकी हैं।