Why Should You Read This Summary?
क्या आप एक सही पार्टनर ढूँढने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं? क्या आपकी रिलेशनशिप टॉक्सिक है और आप एक हेल्थी और गहरी रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं? अगर आपका उत्तर हाँ है, तब यह किताब आपके लिए परफेक्ट है। डेटिंग एक्सपर्ट Matthew Hussey आपको सिखाएंगे सोसाइटी का प्रेशर कैसे हैंडल करें, रेड फ्लैग्स को कैसे पहचाने और ख़ुद को एक जरूरी कन्वर्सेशन में कैसे इंगेज करें। इस तरह से आप अपनी अगली रिलेशनशिप में ख़ुशी और संतोष दोनों पा सकेंगें ।
यह समरी किसको पढ़नी चाहिए?
* सिंगल पुरुष और महिलाओं को.
* ऐसे जोड़ों को जो रिलेशनशिप में है.
* ऐसे व्यक्ति को जिसे लव एडवाइस की ज़रूरत है.
ऑथर के बारे में
Matthew Hussey एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, स्पीकर और कोच है, जो अपने पॉपुलर यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट के द्वारा लोगो को लव एडवाइस देते हैं। बीते 15 सालों में उन्होंने हजारों लोगों को प्यार पाने और अपनी रिलेशनशिप में कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए इंस्पायर किया है।