Why Should You Read This Summary?
लता मंगेशकर को भारत की मेलोडी क्वीन कहा जाता है जोकि सोलह आने सच है! इस समरी में आप उनके सिंगिंग करियर और साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानेंगे. तो आइए जानते हैं इस सदाबहार आर्टिस्ट की जिंदगी से जुड़े कुछ और पहलूओं के बारे में जो भारत की पहली ऐसी सिंगर थी जिन्होंने पहली बार देश के बाहर जाकर अपने शोज़ और कॉन्सर्ट किए थे.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ?
• म्यूजिशियंस
• जो लोग बायोग्राफी पढ़ने के शौकीन हैं
समरी के बारे में
इस समरी में आपको वो सब कुछ जानने को मिलेगा जो आप जीती जागती लेजेंड मानी जाने वाली लता मंगेशकर के बारे में जानना चाहते हैं. इस समरी में आप जानेंगे कि कैसे अपनी ज़िंदगी में मुश्किलों का सामना करते हुए और लगातार आगे बढ़ते हुए लता मंगेशकर ने सफलता की ऊँचाइयों को छुआ और भारत की सबसे पोपुलर प्लेबैक सिंगर बनकर उभरीं!