Why Should You Read This Summary?
KHUDAI FAUJDAR
कहानी का सार
यह भारत की गुलामी की कहानी है। गुलामी अंग्रेजों की नहीं, लालच और बेईमानी की। जिस समय भारत के देशभक्त और क्रांतिकारी अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ रहे थे, उसी समय बहुत से क्रांतिकारी उसी आजादी के लिए अपने देशवासियों से भी लड़ रहे थे।
दोनों का मकसद एक ही था, कमजोरों को, गुलामों को आजाद कराना, न्याय दिलाना। दुख की बात है जिस समय देशवासियों को एक होकर लड़ना चाहिए था, उस समय सेठ जी जैसे अनगिनत देशवासी अपनी जेब भरने से बाज नहीं आए। उस मुसीबत के समय में भी उन्हें देश की नहीं सिर्फ अपनी पड़ी थी।