एक सक्सेसफुल इंवेस्टर बनने के सीक्रेट जानिए. ये समरी आपको वो इम्पोर्टेन्ट कॉन्सेप्ट सिखाएगी जो स्टॉक मार्केट में यूज़ किए जाते हैं. इसलिए ये बिगिनर्स और एक्सपीरिएस्न्ड इंवेस्टर्स दोनों के लिए एक परफेक्ट गाईड साबित होगी. आप इसमें सही स्टॉक्स चूज़ करना सीखेंगे और फाईनेंशियल सक्सेस अचीव करने के लिए वैल्यू इन्वेस्टिंग की स्ट्रेटेजीज़ के बारे में जानेंगे. ये समरी आपको वैल्यूएबल नॉलेज देगी कि इंवेस्टमेंट कैसे आपके वेल्थ को ग्रो कर सकता है. अगर आप स्टॉक मार्केट में अपने पोटेंशियल को बढ़ाना चाहते हैं तो ये समरी आपके लिए है.
ये समरी किसे पढनी चाहिए?
* इंवेस्टर्स
* जो लोग इंवेस्टर बनना चाहते हैं
* एंटरप्रेन्योर
ऑथर के बारे में
प्रांजल कामरा एक जाने-माने फाईनेंशियल एक्सपर्ट और एंटरप्रेन्योर हैं. वो एक वैल्यू इंवेस्टर भी हैं जो Finology Ventures Pvt के को-फाउंडर हैं . ये कंपनी छत्तीसगढ़ की पहली इंवेस्टमेंट एडवाईजरी कंपनी है जो SEBI के साथ रजिस्टर्ड हैं . कामरा काफ़ी समय से इन्वेस्टिंग के बारे में लोगों की अप्रोच को inspire और चेंज करते आ रहे हैं.