Why Should You Read This Summary?
जेफ़ बेजोस दुनिया के सबसे सक्सेसफुल बिज़नेस मैन में से एक है. इस समरी में आप उनके द्वारा Amazon को बनाने में अप्लाई किए गए प्रिंसिपल्स के बारे में, उनकी लाइफ की कहानी, वो किन वैल्यूज़ में बिलीव करते है और उनके फ्यूचर के क्या प्लान है, उसके बारे में जानेंगे. ये समरी उनकी annual शेयरहोल्डर लैटर्स से लेकर स्पीच और इंटरव्यू का कलेक्शन है. ज़ेफ़ एक बहुत ही महान और दूरदर्शी लीडर हैं. आप उनसे बिज़नेस और लाइफ के बारे में बहुत इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* स्टूडेंट्स
* स्टार्ट अप के फाउंडर
* इंटरप्रेन्योर
* यंग प्रोफेशनल्स
* जो लोग लीडर बनना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
जेफ़ बेजोस Amazon के फाउंडर और एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. वो स्पेसफ्लाईट कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ के फाउंडर और वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं. 2018 में जेफ़ ने ‘बेजोस डे वन फंड’ की स्थापना की जो बेघर परिवारों के लिए नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाईजेश्न की मदद करता है और गरीब कम्यूनिटी में प्रीस्कूल का नेटवर्क बनाता है. जेफ़ 1999 में टाइम मैगज़ीन के पर्सन ऑफ़ द ईयर थे.