Why Should You Read This Summary?
क्या आप भी अपनी क्लास मेंपढ़ाने के ट्रेडिशनल मेथड को फॉलो कर रहे हैं?
क्या आपके स्टूडेंट्स verb और adjective को रटते-रटते थक गए हैं?
अगर ऐसा है तो हमारे पास आपके लिए एक मैजिकल उपाय है. इस समरी में आप सीखेंगे कि लीक से हटकर टीचर कैसे बना जाता है. आपको इस समरी में ग्रामर, राईटिंग और कॉम्प्रिहेंशन रीडिंग सिखाने के लिए नए मेथड सीखने को मिलेंगे. इसे पढ़ने के बाद आपकी क्लास आपके और आपके स्टूडेंट्स के लिए ज़्यादा मज़ेदार और एक्साईटिंग बन जाएगी.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* टीचर्स को
* टयूटर्स को
* पेरेंट्स को
ऑथर के बारे में
फ़्रेड सेडविक एक पोएट, टीचर और ऑथर हैं. उन्होंने बच्चों और बड़ों के लिए कई पोएम पब्लिश किए हैं. फ़्रेड ने ग्रेजुएशन करने के बाद कई सालों तक एक टीचर के तौर पर काम किया. इसके साथ ही उन्होंने एजुकेशन पर कई आर्टिकल्स और बुक्स भी लिखे. फ़्रेड को द गार्जियन, कैंब्रिज जर्नल ऑफ़ एजुकेशन वगैरह में भी फीचर किया गया है.