Why Should You Read This Summary?
यह बुक, Maya Angelou की ऑटोबायोग्राफी है यानी आत्मकथा, जो उनकी 3 से 16 साल की उम्र तक के सफ़र के बारे में बताती है। इसमें उन्होंने उस संघर्ष और तकलीफ़ों का ज़िक्र किया है जो उन्हें अमेरिका में एक ब्लैक लड़की होने के कारण झेलना पड़ा। अमेरिका में गोर और ब्लैक लोगों की ज़िंदगी कैसे अलग थी? परिवार का साथ या सपोर्ट क्यों अहमियत रखता है? रेप एक इंसान के कैरेक्टर पर क्या असर डालता है? यह समरी एक ब्लैक लड़की की कहानी है, जिसने तमाम मुश्किलों के बावजूद कॉन्फिडेंस और कामयाबी हासिल की।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* उन छोटी लड़कियों और औरतों को जो दर्द भरे एक्सपीरियंस के बाद हिम्मत जुटाना चाहती हैं
* दूसरे कल्चर के लोगों को ताकि वह एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझ सकें
* स्टूडेंट्स और यंग एडल्ट्स को
ऑथर के बारे में
माया एंजेलो एक राइटर, पोएट और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट थीं। अमेरिका में एक ब्लैक लड़की होने के कारण उन्हें जिस कदर के संघर्ष का सामना करना पड़ा, उन्होंने ज़्यादातर उसके इर्द-गिर्द लिखा है। माया ‘Wake Forest University’ की प्रोफेसर बनी और उनकी कॉलेज एजुकेशन की कमी के बावजूद उन्हें ‘Dr. Angelou’ बुलाया जाता था। उन्होंने बिल क्लिंटन के इनॉग्रेशन और यूनाइटेड नेशन की 50th एनिवर्सरी में एक पोयम पढ़ी थी। माया को 2011 में ‘प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम’ के ख़िताब से नवाज़ा गया।