Why Should You Read This Summary?
ये समरी आपको आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस, कॉन्फिडेंस, ख़ुशी और सेटीस्फेक्शन अचीव करने में हेल्प करेगी। क्या आप अपना सोशल सर्कल बढ़ाना चाहते हैं? क्या आप एक लीडर हैं जो अपनी टीम को बेहतर तरीके से गाइड करना चाहते हैं? अपने क्रिटीसिज़म पर आप कैसे रिएक्ट करते हैं? ऐसे कौन से तरीके हैं जिससे आप अपने काम में ज़्यादा प्रोडक्टिव बन सकते हैं? आपको इन सवालों के जवाब इस समरी में मिलेंगे। इसमें आप ये भी सीखेंगे कि अपने छुपे हुए पोटेंशियल से अपनी लाइफ को बेहतर कैसे बनाया जाए।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* यंग प्रोफेशनल
* टीम के लीडर
* बिज़नसमैन
ऑथर के बारे में
डेल कार्नेगी यूएस के मिसौरी नाम की जगह में पले-बढे थे. उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता था। आगे चलकर वे एक लेक्चरर और फेमस राइटर हुए। अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने सेल्समैन और एक्टर का काम भी किया, लेकिन लेक्चरर बनने के बाद उन्हें काफी सक्सेस मिली। डेल कार्नेगी ने सेल्फ इम्प्रूवमेंट, इंटरपर्सनल स्किल्स, सेल्समैनशिप और पब्लिक स्पीकिंग जैसे सब्जेक्ट पर लेक्चर दिए हैं। “हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल” और ‘हाउ टू स्टॉप वरींग एंड स्टार्ट लिविंग” उनकी पॉपुलर बुक्स के नाम हैं।