क्या आप उन लोगों से जलते हैं जो भीड़ के सामने कॉन्फिडेंटली बोल पाते हैं? क्या आपको लगता है की आप कभी उनके जैसे नहीं बन सकते? अगर हाँ तो आप गलत सोच रहे हैं। कोई भी एक अच्छा स्पीकर बन सकता है। इस समरी में, आप सुनने और बोलने के इंपोर्टेंस के बारे में जानेंगे। आप सीखेंगे की एक अच्छे लिस्नर और स्पीकर कैसे बनें। ये समरी आपको सिखाएगी की एक पावरफुल स्पीच कैसे बनाएँ और स्टेज पर खुद को अच्छे से कैसे प्रेजेंट करें।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• जो अपने बात करने की स्किल्स को इंप्रूव करना चाहते हैं
• जो लोगों के सामने बोलने से डरते हैं
• जो सुनने और बोलने में अच्छा होना चाहता हैं
ऑथर के बारे में
जूलियन ट्रेज़र कम्युनिकेशन और साउंड के एक्सपर्ट हैं। वो एक इंटरनेशनल स्पीकर भी हैं। उनके 5 TED Talks भी हैं जिन्हें 50 लाख से ज़्यादा views मिल चुके हैं। जूलियन ने 2013 में The Sound Agency की शुरुआत की थी। ये कंपनियों को ऐसे साउंड ढूंढने में मदद करती है जो उनके ब्रैंड को suit करता हो।