Why Should You Read This Summary?
मॉडर्न समय में, क्लाइमेट में हो रहा बदलाव दुनिया के लिए सबसे बड़े चैलेंजेस में से एक है। इसके बारे में जानने की कोशिश करने से आप कन्फ्यूज़ और परेशान भी हो सकते हैं। इस समरी में, क्लाइमेट में हो रहे बदलावों की वजह और हम उसे कैसे सॉल्व कर सकते हैं इस बारे में साफ-साफ समझाया गया है। ये हमें दिखाता है की भले ही दुनिया मुसीबत में है, लेकिन अगर हम अभी से एक्शन लेना शुरू करते हैं तो भी उम्मीद बची हुई है। आप बिल गेट्स द्वारा लिखी गई और न्यू यॉर्क टाइम्स की इस #1 बेस्ट सेलर बुक से बहुत कुछ सीखेंगे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• स्टूडेंट्स
• बिजनेस लीडर्स और इन्वेस्टर्स
• एक्टिविस्ट और कम्युनिटी लीडर्स
• जिन्हें भी सस्टेनेबिलिटी और एनवायरनमेंट में इंटरेस्ट है
ऑथर के बारे में
बिल गेट्स एक एंटरप्रेन्योर, बिलियनेयर, समाजसेवी और राइटर हैं। वो माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर हैं। 2020 में, गेट्स ने समाजसेवा पर फोकस करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को छोड़ दिया था। वो एजुकेशन, ग्लोबल हेल्थ और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर काम करते हैं। फिलहाल, वो “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन” को चला रहे हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट चैरिटी है।